समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 फरवरी,20 ) । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया । भारतीय जनता पार्टी खानपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार झा के अध्यक्षता में दिनमनपुर उत्तरी एवं दक्षिणी मंडल के कर्मशः देवचंद्र चौधरी एवं कौशल झा के दरवाजे पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार झा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत को अपनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के योजनाओं का लाभ दिलवाना है। श्रीझा अपने अध्यक्षीय भाषण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मनीष कुमार झा आईटी सेल जिला संयोजक संजीव चौधरी कन्हैया झा डीके मोहन कन्हैया झा डीके मोहन रामा ज्ञान चौधरी देवचंद्र चौधरी कौशल झा सहित स्थानीय नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।