बादल राज
संकुल स्तरीय बाल संसद एवं मीना मंच की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के एम.एस. बालक कोइली संकुल में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसको प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुजमिल और दोनो स्कूल के *2 शिक्षक* की अगुवाई में तथा पीरामल फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक ( *फेलो) अनार सिंग मेहता और उनके सहयोगी अरविंद कुमार* के द्वारा इस बाल संसद कार्यशाला को संपन्न किया गया। इस कार्यशाला में संकूल के दो डेमो स्कूल एम. एस. बालक कोइली एवं एम. एस. कन्या कोइली के *33 बाल संसद और मिना मंच* के सदस्य शामिल हुए। आज की कार्यशाला का उद्देश्य -
1 बाल संसद के सदस्यों को प्रोत्साहित करना ।
2 अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने तथा स्कूल के विकास हेतु विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना मे अपनी भूमिका निभाना ।
3 प्रति दिन चेतना सत्र में बच्चे की अगुवाई से चेतना सत्र का संचालन कराना ।
5 बाल संसद सदस्य को अपनी कौशल क्षमता मे वृद्धि लाना।
6 बाल संसद के सदस्य का नेतृत्व कौशल मे वृद्धि कराना ।
7 पुस्तकालय को सही रूप से निरंतर संचालन करवाना ।
8 ALP कार्यक्रम को निरंतर रूप से संपन्न करवाने आदि। उद्देश्य के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था । जिसमें बाल संसद के सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी योग्यताओं को दिखाएं ताकि वह अपने स्कूल को दुरुस्त करने में प्रधानों का सहयोग कर सकें।