अपराध के खबरें

हिसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वागत समारोह एवं कार्यकर्ताओ की बैठक


राजेश कुमार राजू 

 मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 फरवरी,20 ) । कौशिल्या निकेतन गंगापुर स्थित हिन्दू समाज पार्टी कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ० संजय कुमार संजू की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में पहुँचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी को मिथिला की परम्परा के अनुसार चादर, माला व पाग से सम्मानित किया।वंही बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने कहा कि बिहार विधान सभा मे अपनी प्रत्याशी उतारने की बात कही एवं बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारीयो को बिधानसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश देते हुए श्री मति तिवारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए आज देश में जो न्यायपालिका की स्थिति है उससे आप सभी वाकिफ ही हैं । देश की न्यायपालिका पूर्ण रूप से भ्रष्ट और तुस्टिकरण में लिप्त हो चुकी है,जब देश की न्यायपालिका का ही ये हाल है तो देश के हिन्दू जनमानस का क्या होगा,अभी भी आप निर्भया कांड के वारे में जान ही रहे हैं,इतने बर्षों वाद की उम्मीद को फिर से तोड़ा, इस तरह से फाँसी को अनिश्चित समय तक को टाला गया लोंगों में काफी छोभ है,आज हर हिंदुओं को एक जुट होना होगा तभी सरकार हो या न्यायपालिका भी आपकी सुनेगी इसलिए सब अपने अधिकार और धर्म के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करें । वंही राष्टीय संगठन मंत्री डॉ संजू ने कहा शाहीनवाग जैसी घटना देश की इस्लामिक बनाने का एक संदेश है,देश भर में caa का बिरोध देख कर लगता है कि एक समुदाय किस तरह राष्ट्र को हर तरह से नुकसान पहुंचा रहे है और गृहयुद्ध जैसी स्थिति बना रहे हैं उसका जवाब हिन्दू एकता से ही दिया जा सकता है कियूंकि सरकार और प्रशासन से उम्मीद करना बेमानी होगी, कल पूरे बिहार में सरस्वतीपुजा के विसर्जन में काफी जगहों पे एक विशेष समुदाय द्वारा आगजनी और पत्थरवाजी की गई यहां तक कि पटना में बमबारी भी की गई अनेकों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया,बिहार सरकार इस दंगाई समुदाय को प्रश्रय दे रही है और हिंदुओं को परेशान कर रही है जिसे हिन्दू समाज पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी बैठक में अर्चना सिंह,मुकेश कुमार,राजा बाबू,सिधेश चौधरी,मृदुल तिवारी, राज मोहन सिंह, बी.डी.सहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे । राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live