अपराध के खबरें

जमीनी विवाद को लेकर हेतनपुर धमौन में हुई दो गुटों में गोलीबारी में एक महिला की हुई मौकाएवारदात पर मौत


अमित कुमार यादव 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थानांतर्गत जमीनी विवाद को लेकर हेतनपुर धमौन में हुई दो गुटों में गोलीबारी में एक महिला की हुई मौकाएवारदात पर मौत ।
  जानकारी के अनुसार शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर धमौन में दो गुटों में हुई गोली वारी। सूत्रों के मोताबिक जमीनी विवाद को लेकर दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग किया गया। जिसे बगल के ही एक महिला फोन से बात कर रहीं थीं। जिसे अचानक गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता हैं कि स्वर्गीय बैजनाथ राय के पुत्र भूषण राय, संजय राय, अमरनाथ राय व बगल के विजय राय के बिच एक साल से ज़मीनी विवाद चल रहा था। इस दौरान गुरुवार को सुबह दोनों गुटों में कस कर गोली वारी हुई। गोली के चपेट में आने से हेतनपुर धमौन के वार्ड संख्या 03 निवासी स्वर्गीय बालेश्वर राय के 70 वर्षीय पत्नी रजिया देवी को गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गया । सूचना मिलते ही पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने दो संदिग्ध व्यक्ति को घिरात में लिया । पूछ ताछ जारी हैं। वहीं पुलिस सव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेंज दिया गया हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live