समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20)। समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के पास नगर थाना के सामने कई महीनों से लगे कचड़े को टीम दीन-बंधु फांउडेशन के द्वारा साफ किया गया, सफाई के बाद वहां पर सुंदर- सुंदर फूल के पौधे लगाए गए। इस सफाई अभियान में दीन-बंधु सुरूची सेवा फाउंडेशन के साथ-साथ समस्तीपुर टाउन फेसबुक पेज भी शामिल हुईं।
आपको बता दें कि इस जगह पर लोगों द्वारा गंदगी का अंबार लगा दिया गया था, मल-मूत्र भी लोग यहीं पर करते थे पर नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही थी। टीम दीन-बंधु फांउडेशन के अध्यक्ष सात्विक की पहल पर टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इस जगह की सूरत बदल दी।
मौके पर विजय ढींगरा, अमर राय, सात्विक, अविनाश राय, रजनीश राजपुत, सलामत हुसैन, रोहन तनेजा, रौशन कुमार सिंह, राहुल रॉय, अमित कुमार, रवि राजा, आनंद कुमार ने सफाई अभियान में हाथ बंटाया साथ ही कहांं की स्वच्छ समस्तीपुर, स्वस्थ समस्तीपुर के लिए हम सभी युवा कृत संकल्पित है । जिसकी शुरुआत की गई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।