अपराध के खबरें

सरकार को ऐसी कानून नहीं बनाना चाहिए जिससे देश के आवाम को परेशानी हो : मो० कादिर


नागरिकता संशोधन एक्ट असंवैधानिक है एसडीपीआई जिला महासचिव मोहम्मद कादिर                                                        

आसीफ रजा 

मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 फरवरी,20 ) 
मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर में लगातार एनआरसी एनपीआर जैसे काले कानूनों को लेकर मुजफ्फरपुर में धरना प्रदर्शन चल रहा है । उक्त मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद कादिर ने कहा कि सरकार को ऐसी कानून नहीं बनाना चाहिए जिससे देश के आवाम को परेशानी हो सरकार इसलिए बनाई जाती है की जनता के उम्मीदों पर खरी उतरे और जनता के परेशानी को दूर करने का प्रयास करें लेकिन अफसोस की बात है जहां एक तरफ देश में भारी महंगाई ने आम आवाम की कमर को तोड़ कर रख दिया है। घर को चलाना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी दर हद से ज्यादा बढ़ गया है। पढ़े लिखे बेरोजगार की संख्या बहुत हो गई है बजाए की सरकार रोजगार दे महंगाई कम करें लोगों के समस्या का समाधान निकालें सरकार एक के असंवैधानिक कानून जिसको हम लोग सी ए ए के नाम से जानते हैं। लाकर देश के लोगों को आपस में उलझाने का प्रयास किया है यह सरकार हर मामले में असफल है। यह सरकार एक तरफ जहां रेलवे भारत पैट्रोलियम एलआईसी जैसे महत्वपूर्ण संस्थाओं को बेचने पर उतारू है। वहीं दूसरी तरफ जनता को उलझाया रखने के लिए वे जरूरत का कानून लाकर लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने जा रहा है। इस देश का सबसे अहम मुद्दा लोगों को रोजगार कैसे मिले महंगाई कम कैसे हो देश तरक्की कैसे करें यह है।मोहम्मद कादरी साहब ने कहा की यह देश आर एस एस के विचारधारा से नहीं बल्कि अंबेडकर जी गांधीजी मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब अशफाक उल्ला खान साहब चंद्रशेखर आजाद साहब के उसूलों से विचारधारा से चलेगा फासीवादी सोच रखने वाले यह संघ के लोग इस देश को बर्बाद करने जैसे काम कर रहे हैं इस देश में सारे लोग मिलजुल कर रहते हैं हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है लोकतंत्र है और इस लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है । आसीफ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live