मैरवा/सिवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के मैरवा प्रखंड में देर संध्या ईलाज कराने के लिए घर से निकले पटना जाने के लिए बाईक से सवार हो मैरवा रेलवे स्टेशन जा रहे खैरा निवासी बरकत अली और उनकी पत्नी अचानक पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं दोनों घायलों पति-पत्नी को स्थानीय लोगों के द्वारा मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां वहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। आपकों मालूम हो कि इसके पहले भी मैरवा के खैरा गांव इसी गांव की एक छात्रा साबिरा खातून अपने स्कूल से लौटते समय एक जीप की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी जहां इस घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।जहां आज दुसरी ताजा क्रम घटनाक्रम में इसी गांव के बरकत अली अपनी पत्नी का ईलाज कराने पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने मैरवा रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे जहां मैरवा-गुठनी मुख्य सड़क पर बभनौली चट्टी पर अचानक एक पिकअप वाहन ने उनकी बाईक को जबर्दस्त टक्कर मार दी जहां दोनों पति-पत्नी अचानक असंतुलन हो बीच सड़क पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं खबरों के मुताबिक बरकत अली के पैर की हड्डी टूट गई है। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।