अपराध के खबरें

अभिनंदन कप क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल ,समस्तीपुर ने सहर्षा टीम को हराया


कुणाल कुमार 

सहरसा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 फरवरी,20 ) । अभिनंदन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला समस्तीपुर और सहरसा टीम के बीच खेला गया। जिसमें सहरसा की टीम को समस्तीपुर की टीम ने नौ विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।मालूम हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सहर्षा की टीम ने महज 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जबाब में उतरी समस्तीपुर की टीम ने मात्र दस ओवर पांच गेंद में एक विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया इस तरह समस्तीपुर की टीम विजेता घोषित हुई।
मालूम हो कि अभिनंदन कप क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरबरी से 20 फरवरी तक खेले गए इस टूर्नामेंट में विहार भर के कुल आठ टीम ने भाग लिया । जिसमे पटना,गया,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,खगड़िया,मधेपुरा,सहरसा और सुपौल की टीम शामिल हुई।
सदर बाजार के गांधी मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच खेला गया जिसको आयोजित समारोह में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने विजेता टीम समस्तीपुर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं खेल के प्रायोजक राधेश्याम पब्लिक स्कूल के निदेशक राधेश्याम यादव ने 51 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया।
इसके अलावे उप विजेता टीम,मैन ऑफ द मैच मेन ऑफ द सीरीज सहित अन्य को भी आकर्षक इनाम की राशि प्रदान की गई। फाइनल मुक़ाबले में दर्शकों की भारी संख्यां मैदान के चारों ओर देखी गई ।और लोगो ने पूरे मैच का आनंद उठाया। कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live