राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । बिहार पंचम राज्य वित्त आयोग योजना अन्तर्गत जिला परिषद फंड से पतैली हाट स्थित अशोक साह के दुकान से मो० शमशूल के घर की ओर जाने वाली सड़क साढे़ सात लाख रुपये की राशि से बनने वाली पी सी सी सङक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। आज जिला पार्षद श्रीमती बुच्ची देवी ने पंचम राज्य वित्त आयोग योजना अन्तर्गत जिला परिषद फंड से पतैली हाट स्थित अशोक साह के दुकान से मो० शमशूल के घर की ओर जाने वाली सङक का साढे़ सात लाख रुपये की राशि से बनने वाली पी० सी० सी० सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं कार्य शुभांरम्भ किया नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बुच्ची देवी ने कहा वर्षों से यह अल्पसंख्यक समुदाय का मुहल्ला विकास से दूर था, जर्जर सङक के कारण पैदल भी चलना और रहना मुश्किल हो रहा था। इस सङक निर्माण से अल्पसंख्यक समुदाय के मुहल्ला में न सिर्फ विकास की रोशनी पहुँचेगी बल्कि आवागमन की भी बेहतर सुविधा होगी। यह मुहल्ला विकास के नाम पर उपेक्षित था। मौके पर जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, उप सरपंच मो शमशूल, श्याम नारायण चौरसिया, गजाधर सिंह, मो मुस्लिम, मो जाकिर, मो जाहिद, नरेश साह, अभिषेक कुमार, कुन्दन कुमार, शैरूण खातून, ऐनूल खातून सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।