छपरा/सारण,बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । छपरा/सारण विधानसभा से सैकड़ों गाड़ियों के साथ कल पटना के गांधी मैदान में होने वाले राज्यस्तरीय बुथ अध्यक्ष व सचिव के सम्मेलन की तैयारी हुई पूरी कल गाजे बाजे ओर पूरे काफिले के साथ निकलेगी । जदयू के जिलाध्यक्ष सहकारिता जदयू बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण सिंह ने बताया कि रैली को अंतिम रूप दे दिया गया है,कल पटना गांधी मैदान की रैली ऐतहासिक व भव्य होगा,ओर मीडिया प्रभारी छपरा संजीव सिंह ने कहा कि छपरा जिला इस रैली में इतिहास बनाएगा । यहां से लाखों कार्यक्रता पटना में बिहार के मुखिया को सुनने के लिए है उत्साहित वही इस मौके पर दिनेश सिंह प्रमोद सिंह बिजय सिंह मंजित सिंह विकास कुमार संतोष सिंह निरज सिंह संतोष सिंह अशोक सिंह नितेश सिंह शिवम सिंह इत्यादि सभी लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषितपनालाल कुमार की रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार द्वारा प्रेषित।