समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 )। पुलवामा के शहीद की प्रथम बरसी के अवसर पर समस्तीपुर टाउन के युवाओं के द्वारा नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । समस्तीपुर टाउन के युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके प्रथम श्राद्धकर्म के अवसर पर खाटु श्याम मंदिर परिसर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपरांत समस्तीपुर नगर के युवा साथी लोग मिलकर रक्त दान किये । इस रक्त दान शिविर में महिलाओं की भी अच्छी उपस्थिति देखी गई । रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले कर्नल राजीव रंजन, राहुल कुमार (पार्षद) नगर अध्यक्ष, भाजपा नेता राकेश राज, हरिओम शाही, गुंजन मिश्रा, रोहन, सात्विक, दीपु पोद्दार इत्यादि सहित दर्जनों युवा शामिल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।