अपराध के खबरें

राजद के वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश राजद नेतृत्व ने दल की गतिशीलता को लेकर विभिन्न पदों पर किया मनोनीत


राजद के प्रदेश सचिव बने पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय                                                

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 फरवरी,20 ) । राजद के वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश राजद नेतृत्व ने दल की गतिशीलता के लिए विभिन्न पदों पर मनोनीत किया है। जिसमें पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी को प्रदेश राजद उपाध्यक्ष के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रेम शंकर सिंह, देवेन्द्र सिंह, नंदकिशोर महतो, लालबहादुर पंडित, संजीत ठाकुर सहित श्याम किशोर कुशवाहा को राजद प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समस्तीपुर जिला में हर्ष का आलम है । राजद कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए नव मनोनीत पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है । इस पुनीत पहल के लिए समस्तीपुर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी के प्रति आभार प्रकट किया है । राजद जिलाध्यक्ष ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ये सभी राजद के नवमनोनीत पदाधिकारीगण कुशल संगठनकर्ता एवं दल के संघर्षनात्मक व रचनात्मक कार्यक्रमों मे अतुलनीय योगदान देने वाला समाजिक न्याय तथा धार्मिक सदभाव का सिपाही है । साथ हीं अपेक्षा की पार्टी को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में इन सबो की सक्रिय भूमिका से राजद और अधिक सशक्त व मजबूत होगा । वहीं इन लोगों के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देने वालों में विधायक -सह -पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक डाo एज्या यादव, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, पूर्व विधायक अशोक वर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र निषाद, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, वरीय नेता मुनेश्वर सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, मोo अरमान सदरी, ललन यादव, विपीन सहनी, कार्यालय सचिव रोशन यादव, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व प्रमुख जवाहर राय, युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय, जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव, जिला पार्षद रंजन पासवान, पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, दिनेश्वर राय, खुदनेश्वर राय, प्रेम प्रकाश शर्मा, सत्यविंद पासवान, रामविनोद पासवान, चन्दन कुमार, जितेन्द्र सिंह चंदेल, प्रमोद राम, मोo नसीम अब्दुल्लाह, रामईश्वर साह, हरिश्चंद्र राय, मोo परवेज आलम, अरुण राय, सुंदेश्वर राय, प्रदीप पासवान, मन्नू पासवान, विश्वनाथ राम, राजेन्द्र राम, राकेश यादव, अरविन्द राय, उमाशंकर यादव, विजय कुशवाहा, नागमणि, दीपक यादव, जयशंकर राय, अजित यादव, मोo फैयाज, पिंकी राय, बेबी साह, पूनम देवी, महेन्द्र कुमार, राजीव सर्राफ, रामकुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, मोo अकबर अली , मोo जकी अहमद आरजू, मोo सना उर्फ चीना, मोo फैसल आलम मन्नू, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, मोo अंसार, सुमित यादव, अंकित राज, हर्ष आनंद यादव, शिवम् यादव, विधा भूषण यादव, जयलाल राय, राजेश साह, संदीप कुमार, सोनू राम आदि प्रमुख रूप से शामिल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live