नई दिल्ली, भारत/पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी तक कुल 18 एफआईआर दर्ज की गई है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंदीप सिंह रंधावा ने दी। उन्होंने कहा कि मुश्किल में फंसे लोग हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी भी भेज सकते हैं।
वहीं मंदीप सिंह रंधावा ने मीडिया से बात करते हुए कहा बुधवार को कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल भी कम हो गई है आगे उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुश्किल में फंसे लोगों को संपर्क करने के वास्ते दो हेल्पलाइन नंबर- 011-22829334, 22829335 जारी किए हैं।
आपकों बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने वाले और विरोध करने वालों ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को हिंसा की आग में झोंक दिया। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बीते तीन दिनों से जारी हिंसा में अब तक 22 लोगों की जान चली गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
वहीं रविवार से जारी हिंसा में अब तक करीब 250 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें करीब 56 से अधिक पुलिस के जवान हैं। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली यानी उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में रविवार, सोमवार और मंगलवार को लगातार हिंसा हुई, जिसकी वजह से प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है और पुलिस की भारी तैनाती की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।