मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । मोरवा प्रखंड के ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब।शनिवार को जलाविषेक को लेकर श्रद्धालु भक्तों अहले सुबह से बाबा खुदनेश्वर व खुदनी बीवी के मजार पर जलाविषेक कर मन्नते मांगी।जिले के कई प्रखंडों व गांवो से पहुँचे श्रद्धालु ने गंगा से पवित्र गंगाजल पैदल लाकर जलाविषेक किया।समाचार प्रेषण तक लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक कर लिया था।इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 24 फरवरी से 28 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह के कारण सात दिवसीय महा मेले के साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा, सदस्य शिवनंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय कुमार लाल आदि लोगो बताया।वंही सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ो शिवगणो के साथ पूरी सक्रियता से जुटे हुए थे।पुलिस प्रसाशन सुरक्षा व्यवस्था में पूरी सक्रियता से तैनात दिखे। राजेश कुमार "राजू" की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।