गैस की कीमत बढ़ाकर दिल्ली चुनावी हार का बदला लेने वाली सरकार का बिहार से भी होगा सफाया- बंदना सिंह
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 फरवरी, 20 ) । दिल्ली में चुनावी हार का बदला जनता से लेने के लिए घरेलू रसोई गैस की कीमत 144.50 पैसे की वृद्धि करने वाली भाजपा- जदयू की बिहार की सरकार को भी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता सफाया कर देगी। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने उक्त बातें कहीं।
श्रीमति सिंह ने कहा कि भाजपा जनता के बीच अपनी साख खो दी है। दिल्ली में फ्री में स्कूटी देने की घोषणा को भी जनता ने जुमला ही समझा। चुनाव में हारते ही रसोई गैस की कीमत की बेतहाशा वृद्धि कर जनता से बदला लेने वाली सरकार को बिहार की जनता ने चुनौती के रूप में लिया है। उन्होंने जनता से अपील किया कि जनता को भी ऐसी सरकार से " बदला लो- बदल डालो " की योजना के तहत न्याय करना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार से इस वृद्धि को तत्काल वापस लेने अन्यथा आंदोलन चलाने महिला संगठन ऐपवा के बैनर तले आंदोलन चलाने की घोषणा की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।