अपराध के खबरें

लौह माता जगमातो देवी स्मृति कुंज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


राजीव रंजन कुमार

सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के नन्दामुड़ा गांव में लौह माता जगमातो देवी स्मृति कुंज परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस आयोजित कार्यक्रम में लौह माता पूर्व जदयू विधायक स्वर्गीय जगमातो देवी के 84वी जयंती के अवसर पर लौह माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां हिंदी और भोजपुरी के एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी गीत और संगीत के माध्यम से लौह माता जगमातो देवी के जीवन चरित्र आयोजित कार्यक्रम में शमा बांध चार चांद लगा दिए।वहीं बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली योजना को भी संगीत की मधुर सुरीली आवाजों में पिरोकर उपस्थित दर्शकों मे शमा बांध दिया।जहां मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने पूरी रात भक्ति जागरण कार्यक्रम आनन्द की गोता लगाकर सराबोर होते रहे।वहीं कार्यक्रम में आए उपस्थित कलाकारों ने अपनी भोजपुरी अश्लील गानों को वहिष्कार करने का भी वचन संकल्प लिया जहां मौके पर उपस्थित सभी कलाकारों को सिवान एनडीए गठबंधन सांसद कविता सिंह और ट्रस्ट के अध्यक्ष जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं मौके पर उपस्थित सांसद कविता सिंह ने कहा कि कला और संस्कृति को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में सरकार अपना बेहतर तरीके से अपनी कार्य कर रही है।और आगे उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी कलाकारों को पुरस्कृत करने का भी काम करती है। वहीं मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि गीत संगीत सनातन परंपरा है जिसे हमारे युवा इसको जीवंत रखने में अपनी ऊर्जा पुरजोर तरीके से लगा देते हैं।और आगे उन्होंने कहा कि गीत संगीत के क्षेत्र में भी बहुत बड़ी संभावनाएं हैं कलाकारों के लिए जहां हमारे जिले के युवा देश और विदेशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर अपनी जलवा दिखाकर जिले और अपने राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव सह भोजपुरी फ़िल्म निर्माता डॉक्टर अरविंद आनन्द ने किया जहां इस मौके पर सैकड़ों की तादाद दर्शक उपस्थित थे । राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live