अपराध के खबरें

बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण के साथ ही समस्तीपुर जिले के पत्रकारों को किया गया सम्मानित

राजेश कुमार वर्मा              

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही समस्तीपुर जिले के पत्रकारों को किया गया सम्मानित ।         
    बिहार पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के निर्देशन पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी, 20 से 27 फरवरी, 20 तक पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आज समापन समारोह स्थानीय आरक्षी केन्द्र दूधपुरा में आयोजित किया गया । जिस समारोह का संचालन नगर थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस केन्द्र के पुलिस उपाधीक्षक रक्षित उदय कुमार ने किया । वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दलसिंहसराय एसडीपीओ कुंदन कुमार थे । उक्त मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के निर्देशन समस्तीपुर पुलिस केंद्र मुख्यालय में बिहार पटना के निर्देशन में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दिनांक 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलिस सप्ताह के दौरान हमारा जन सेवा में कार्यक्रम के तहत सामाजिक संस्थाओं की मदद से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसके तहत सैफुल इस्लाम इनविजन अकादमी ,धर्मपुर समस्तीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 65 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया । जिसे ब्लड बैंक को समर्पित किया गया । जिसमें पुलिस के अधिकारियों सहित जवानों एवं स्थानीय लोगों ने रक्तदान में अपनी भूमिका निभाई । और खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के तहत थाना व जिला स्तर पर कई प्रकार के खेल कूद का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला स्तर पर फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस की टीम के साथ साथ स्थानीय टीमों ने अपनी सहभागिता निभाई । पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन 27 फरवरी को मुख्यालय द्वारा पुलिस दीदी एप्स को लंच किया जाएगा । इस एप्लीकेशन को महिलाएं अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकती है । जब उन्हें असुरक्षा का आभास हो तो उन्हें सिर्फ मोबाइल के साइड में दिए गए एप्लीकेशन में बटन को तीन बार दबाना होगा । ऐसा करते  ही निकट के थाने में को फोन चला जाएगा । इसके साथ ही स्थानीय एसडीपीओ के मोबाइल पर भी कॉल जाएगा । यह एप्लीकेशन जीपीएस आधारित है ।  उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राजखंड/ कर्पु्रीग्राम गांव को गोद लिया गया है । गांव के बच्चों को समय-समय पर उनके विद्यालयों में जाकर पुलिस स्तर से शिक्षा प्रदान की जाएगी एवं बेहतर करने के लिए प्रेरित की जाएगी । इसके साथ-साथ जिले के दूसरे पुलिस ऑफिसर भी यह  काम करेंगे । वहींं बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सड़क सुरक्षा, संस्कार ,वह कैसे इनसे निपटें, एक नया आयाम देंगे । इस बात से उपस्थित लोगों को रूबरू कराया । इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होने का भरोसा देता हूं । साथ ही जिले के सभी पुलिस को पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली बनने का आह्वान किया गया । साथ ही शराबबंदी नशा मुक्ति पर विस्तार से चर्चा किया गया । इसके साथ ही जल जीवन हरियाली को लेकर समाज को स्वच्छ वातावरण मिले । इसके लिए पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर  दलसिंहसराय अनुमंडल के सदर अनुमंडल पुुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें समाजसेवियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । उपरांत मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार के द्वारा समस्तीपुर जिले के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को भी शील्ड व गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live