अपराध के खबरें

घायल बेलाल राजा से मिलने पहुंचे रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा


राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 )। रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को छात्र रालोसपा प्रदेश महासचिव घायल बेलाल राजा के निवास स्थान सतमलपुर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। बताया जाता है कि गत 3 फरवरी की रात्रि में सतमलपुर पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात अपराधियों ने बेलाल को गोली मार दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस सम्बंध में पूछे जाने पर पार्टी के सुप्रीमो ने बताया कि सुशासन की सरकार में भ्रस्टाचार के अलावा अपराध का ग्राफ बढ़ा है और आये दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है। समस्तीपुर जिले में तीन दिन के अंदर अलग अलग जगहों पर अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार दी जिसमे तीन की मौत हो चुकी है वही एक घायल का ईलाज चल था है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है। बिहार की जनता नीतीश कुमार की सरकार से ऊब चुकी है उन्हें विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुट गए हैं। मौके पर जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष ताहिर अरमान,किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष लाल बाबू महतो,बीके सिंह,अरविंद कुशवाहा,वसीम राजा,मो0 जहाँगीर,मो0 शब्बीर,वसी अहमद,मो0 शमीम, मो0 जुगनू,मो0 रेयाज शेख,शाहिद अफरीदी आदि मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live