समस्तीपुर में मोदी सरकार की योजनाओं पर किया गया गायों का नामकरण
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में बने शिव गौशाला आजकल कुछ खास वजहों से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल इस गौशाला की चर्चा चंद्र की मोदी सरकार की खुशी योजनाओं के नाम के कारण हो रही है। यहां मौजूद गायों का नाम केंद्र सरकार की योजना के नाम पर रखा गया है। कल्याणपुर निवासी अजीत कुमार झा ने मोदी सरकार और उनके विभिन्न योजनाओं से प्रभावित होकर अपनी गायों का नाम उन्हीं योजनाओं पर रखते हैं। तीन गाय से इस गौशाला की शुरुआत करने वाले अजीत के पास अब कुल 17 गाय हैं। गौशाला में नोटबंदी, जीएसटी, उज्जवला, कैशलेस, आयुष्मान भारत समेत गांधी और मोदी नाम की गाय है। उनका कहना है कि मोदी सरकार की जो योजना उन्हें अच्छी लगी है उसी के आधार पर उन्होंने अपनी गाय का नाम रखा है। जो आज ग्रामीणों के बीच चर्चाऐमान हो रहा है । उपरोक्त चर्चा की सत्यापन जब हमारे संवाददाता अमरदीप नारायण प्रसाद ने अजीत कुमार झा पशुपालक से लिया तो जानकर हैरान हो गए। बताया जाता है की अजीत कुमार नामक एक ग्रामीण केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के नाम अपने पालतू पशुओं को रख चर्चा में बने हुऐ है । अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।