अपराध के खबरें

यूपी के देवरिया के भाटपाररानी की रहने वाली स्वेच्छा सिंह बॉलीवुड में मचा रही हैं धमाल



मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

देवरिया, उत्तर प्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । यूपी, देवरिया के भाटपाररानी की रहने वाली स्वेच्छा सिंह बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं।एलबम और टीबी सीरियल के बाद स्वेच्छा सिंह की पहली फिल्म मेक इन इंडिया गत वर्ष रिलीज हो चुकी है। जिसमें वह नायिका थी।इसके साथ ही वह आधा दर्जन अन्य फिल्मों में भी काम कर रही हैं। भाटपाररानी कस्बा के शिव मंदिर रोड के रहने वाले अभिमन्यु सिंह का परिवार मध्यमवर्गीय है। स्वेच्छा सिंह इन्हीं की बेटी हैं। अभिमन्यु सिंह सऊदी अरब में एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं। माता पुष्पा सिंह गृहणी हैं। चार बहनों में सबसे बड़ी स्वेच्छा ने भाटपाररानी के परमार मिशन से 08 वीं तक शिक्षा ग्रहण की। मदन मोहन मालवीय इंका से 12 वीं और ममोमा पीजी कालेज से 2014 में स्नातक किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए दिल्ली का रुख कर लिया।यहां से मास कम्यूनिकेशन करने के बाद मुम्बई चली गई। लेकिन वहां पहुंचने के बाद पत्रकारिता छोड़ फिल्मों में कैरियर बनाने की ठान ली।इसी बीच एक पत्रिका के कवर पेज पर छपने का मौका मिल गया। फिर टीवी सीरियल भौजी नं.01 रियल्टी शो में काम किया। कुछ ही समय बाद बेहतरीन अभिनय की बदौलत तमिल फ़िल्म दाऊद में मौका मिला। इसी बीच छोटे पर्दे पर सीरियल दुल्हन वही जो सबके मन भाये में काम कर अपनी पहचान बनाई।अब इनकी पहली हिन्दी फिल्म मेक इन इण्डिया रिलीज होने वाली है। इसमें स्वेच्छा ने बतौर अभिनेत्री काम किया है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य फिल्मों में स्वेच्छा काम कर रही हैं। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live