अपराध के खबरें

सोना इंफ्राकॉन कंपनी के दो कर्मचारियों के एक साथ हत्या से कंपनी के कर्मचारियों में भय


राजेश कुमार वर्मा/ सिकंदर हई
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत अन्तर्गत आबावकरपुर गांव स्थित सोना इंफ्राकॉन कम्पनी के एक साथ दो कर्मचारियों की हत्या से कंपनी के कर्मचारियों में भय एवं आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पूर्व में सुचना देने के बाद भी पुलिस ने संज्ञान नहीं ली। नतीजन दो कर्मियों की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी निवासी मो० कैसर (36वर्ष) पिता मो० शमी एवं ओराई थाना क्षेत्र के सुरहतिया निवासी रजनीश कुमार (27 वर्ष) पिता ब्रजकिशोर सिंह के रूप में की गयी है।
घटना की जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सोना इंफ्राकॉन प्रा.लि. द्वारा तेघरा कार्य प्रमंडल के अधीन एमएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत भरौल चौक से पुरानी स्थान ढाला पथ के निर्माण कार्य में कार्यरत दो कर्मचारी मो.कैसर एवं रजनीश कुमार की सोमवार की रात अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को उक्त स्थल पर हथियार से लैस तीन बाइक सवार अज्ञात असामाजिक तत्वो ने उक्त पथ पर कार्य कर रहे संजय राम, चन्दन सिंह, चौकीदार बाबुलाल पासवान समेत कई कार्यरत कर्मचारी से ठेकेदार के बारे पूछा गया तो कर्मचारी ने बताया कि ठेकेदार यहाँ नहीं रहते है । इस बात पर उनलोगों द्वारा चल रहे काम को जबरन रुकवा दिया गया और ठेकेदार का मोबाइल नम्बर मांगने लगा । स्टाफ ने बताया कि ठेकेदार का मोबाइल नंबर हम लोगो के पास नहीं है । तब उनलोगों द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि मालिक से कहकर जिला में जितना भी कार्य चल रहा है जोड़ कर पांच प्रतिशत की राशि पांच दिनों के अंदर पहुंचा दो नहीं तो तुम लोगो को जान से मार देंगे एवं कार्य नहीं होने देंगे । साथ ही अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए चले गए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि घटना की लिखित जानकारी एवं उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर एसपी बेगूसराय, एस एच ओ बछवाड़ा थाना समेत विभागीय पदाधिकारी को 27 जनवरी को दिया गया । सुचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया । जिसके कारण दो कर्मचारी की हत्या कर दी गई । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का अपराध एवं अपराधी पर कोई नियंत्रण नहीं है। सुचना देने के बाबजूद पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया, यह कैसी कानून व्यवस्था है । जगजाहिर है। सिकन्दर हई की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live