समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) ।एच० आई ० वी ० और एड्स के प्रति जागरूकता प्रशिक्षण में भाग लेंगे डॉ० लक्ष्मण यादव ।
स्थानीय जी० एम० आर० डी० कॉलेज, मोहनपुर (समस्तीपुर)के एन० एस० एस० कार्यक्रम पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी, रेड रिबन क्लब में डॉ ० लक्ष्मण यादव एच ० आई ० वी ० और एड्स के प्रति जागरूकता लाने तथा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण दिनांक 25 फरवरी 2020 को 10:30 बजे पूर्वाहन नरगौना परिसर स्थित जुबली हॉल, ललित नारायण मिथिला विशवविद्यालय, दरभंगा मे सहभागिता प्रदान करेंगे। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।