राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 फरवरी'20 ) । जिले के ताजपुर प्रखंड में किसान नेता दशरथ सिंह की मृत्यु की पहली बरसी को भाकपा माले ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। प्रखंड के मोतीपुर वार्ड नं०-10 स्थित किसान नेता के घर पर भाकपा माले ने उनकी पहली बरसी पर एक संकल्प सभा का आयोजन किया। संकल्प सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, संजय शर्मा, राम उदगार राय, संजीव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, आशिफ होदा आदि ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह समय शोक मनाने का नहीं बल्कि संकल्प लेने का वक्त है आज देश एवं राज्य सरकार जन विरोधी कानून लाकर भारतीय को परेशान कर रही है। आज किसान एवं मजदूरों की दयनीय स्थिति है। इसे संघर्ष के रूप में बदलने के लिए शहीद दशरथ सिंह के बताए रास्ते पर चलकर किसान-मजदूरों को मजबूत एकता बनाकर उनके सपनों को पूरा किया जा सकता है। सभा के पूर्व 2 मिनट मौन श्रद्धांजलि देने के बाद उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।