वतनफरोस्त ही मांग रहे वतनपरस्ती का सर्टिफिकेट- वली रहमानी
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 फरवरी, 20 ) ।
गैर संवैधानिक नागरिकता कानून के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आहूत सत्याग्रह को बतौर मुख्य वक्ता क्रांतिकारी एक्टीविस्ट वली रहमानी ने बुधवार को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में जारी लडाई आने वाले दिनों के इतिहास को मोड़ने की लड़ाई हैं। चौकीदार अपने चौकीदारी भूल गए हैं। वोटरकार्ड, पासपोर्ट, आधारकार्ड, आवास प्रमाणपत्र आदि को सरकार नागरिकता का सर्टिफिकेट नहीं माना रही है तो हमारे पास बचा क्या। उन्होंने सत्याग्रही को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा- संघ के झांसे में नहीं आएंगे, एनपीआर ही एनआरसी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि घर पर एनआरपी के लिए फार्म भरने वाले कर्मी को प्यार से बैठाकर चाय पिलाएंगे लेकिन कागज नहीं दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यह देश था, है और रहेगा लेकिन सरकार आएगी और जाएगी। आज यह लड़ाई देश के खिलाफ नहीं है बल्कि यह लड़ाई भाजपा संघ सरकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा की नागरिकता कानून लाकर देश को बांटने की साजिश की जा रही है, भारत भाजपा- संघ के इस मनसूबे को कामयाब नहीं होने देगा । वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के सत्याग्रहियों को भी सम्बोधित किया। मो० सेराज की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।