गोपालगंज,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । गोपालगंज जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुई आज अचानक बारिश और वज्रपात से जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोगों को गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना प्राप्त है।आपकों बता दें कि गोपालगंज जिले में आज हो रही बारिश और ओलावृष्टि वज्रपात के कारण दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है।जहां दोनों मृतक मजदूर बताए गए हैं । वहीं जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के चौराहा गांव स्थित ईंट भट्ठा पर काम कर रहे थे कि अचानक उन पर आकाशिय बिजली आ गिरी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।वहीं तीसरी घटनाक्रम जहां छपरा जिले में आकाशिय बिजली गिरने से एक व्यक्ति मौत हो गई है और यह घटनाक्रम एकमा के आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव की बताई गई है। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।