अपराध के खबरें

मैट्रिक की छात्रा के अश्लिल वीडियो वायरल किऐ जाने के कारण छात्रा ने की खुदकुशी


शाकिब रहमान

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाने के एक गांव में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मैट्रिक की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। छात्रा ने गले मे फंदा लगा अपनी जान दे दी ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । फिलहाल छात्रा के पिता व माँ घर से बाहर है जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है । अस्पताल में मौजूद रिश्तेदार एवं ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर गांव के ही एक लड़के के साथ का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद से छात्रा परेशान थी । छात्रा ने अपने परिजन व कुछ ग्रामीणों को बताया था कि दलसिंहसराय स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए जाने के दौरान 04 - 05 दिन से उक्त लड़का उसे तंग कर रहा था व उस पर दबाब बना रहा था । इसके कारण वह दलसिंहसराय में एक बैंक शाखा के पास उससे मिली तो इसकी फ़ोटो व वीडियो बना कर कुछ लोगोंं ने वायरल कर दिया । परिजनों का बताना है कि बैंक के पास लोगो के पूछने पर उसने लड़के को रिश्ते का भाई बता दिया था । लेकिन वीडियो व फ़ोटो वायरल कर उसे बदनाम कर दिया गया । इस मामले में छात्रा को समझाया भी गया था कि आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी ।लेकिन रविवार की देर शाम उसने घर के बांस के बल्ली में साड़ी बांध फंदे से झूल गयी।बता दे कि महज कुछ महीने पहले भी घटहो थाना छेत्र में भी दलसिंहसराय के एक प्रेमी जोड़ें ने आत्महत्या कर ली थी । वही दलसिंहसराय एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, वीडियो बनाने वाले व वायरल करने वालो पर भी कार्रवाई की जाएगी । वीडियो में दिख रहे लड़कोंं को भी आरोपित किया जा रहा है । शाकिब रहमान की रिपोर्टिंग को समस्ततीपुर से राजेेेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live