समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के सिनेमा चौक स्थित एलआइसी कार्यालय में विगत दिनों लूट की घटना के बाद पटोरी थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों सुरेश राय मधुबनी जिला के जयनगर के नवटोली वार्ड संख्या पाँच निवासी अयोधि यादव का पुत्र हैं। जो वर्ष 2012 से अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। यह युवक पटोरी के कवि चौक स्थित किराए के मकान में रहता था । यहीं से अस्पताल में ड्यूटी के अलावा फर्जीवाड़े का भी करता था। पुलिस ने बताया कि एलआईसी बैंक लूट कांड में से 50 हजार सुरेश को भी शेयर मिला था। जिसे गिरफ्तारी के साथ लूट का 30 हजार रुपये भी बरामद किया गया हैं। वहीं दूसरा अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया हैं बांदे निवासी अंजनी राय को । एएसपी ने बताया कि 20 जनवरी को जब एलआइसी कर्यायल में लूट हुई थी उस दिन अंजनी राय अपने साथियों के साथ शहर के एएनडी कॉलेज पटोरी के बगल से पुलिस के गतिविधियों पर नजर रख रहा था। वही सभी अपराधियों को फोन से लोकेशन देता था। वहीं पुलिस ने बताया कि अपराध के क्षेत्र में अंजनी का पुराना रिकॉर्ड भी हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पटोरी पुलिस ने किराए के मकान पर छापेमारी की और इन सभी सामानों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में अंजनी राय को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में कि गई छापेमारी में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ एएसआइ अवधेश सिंह, टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार व अमित कुमार इत्यादि शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग ।