>आवास योजना, ग्राम परिवहन योजना, पेंशन योजना सहित कई योजनाओं का किया विस्तृत समीक्षा
>बिना अनुमति के कोई भी पदाधिकारी नही छोडेंगे अपना मुख्यालय
>बि डी ओ नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ करें बैठक
>आरटीपीएस काउंटर पर विशेष नजर रखने का दिया निर्देश
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय सीतामढ़ी) डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना के समिक्षा के क्रम में यह पाया गया कि रीगा, सोनबरसा, चोरौत, बैरगनिया एवं पुपरी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच प्रखंड हैं, वहीं मेजरगंज, नानपुर, परिहार, सुप्पी एवं परसौनी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच प्रखंड हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना 2019-20 की दैनिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत लक्ष्य का एफटीओ हर हाल में प्राप्त करें.स्वच्छ भारत मिशन की समिक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के महादलित टोले में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतू अविलंब भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करवाए ताकि वैसे गरीब परिवार के लिए भी शौचालय उपलब्ध कराया जा सके. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के समिक्षा के दौरान डीएम ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन प्रखंड सुप्पी, सुरसंड एवं बथनाहा. विशेषकर सुप्पी प्रखंड की प्रशंसा करते हुए परिहार, बैरगनिया एवं पुपरी बीडीओ को जमकर फटकार भी लगाइ.हरघर नल जल योजना के समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 227 पंचायतों के 3218 वार्डों के विरुद्ध 2497 वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिसमें रुन्नीसैदपुर का प्रदर्शन सबसे खराब पाया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करायें.साथ ही शत प्रतिशत एम बी अपलोड करायें।पक्की गली नली के समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि हर हाल में कार्य की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता में हो.डीएम नगर निकायों एवं पी एच डी द्वारा शहरी क्षेत्रों में किये गए हर घर का जल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की कोई समझौता न हो,इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना, बल निश्चय योजना, स्टूडेंट क्रेडिट योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का भी समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिया.उन्होंने नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कार्य को पूरी गंभीरता से कराए ताकि वह धरातल पर दिखाई दे. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि बिना अनुमति के कोई भी अपना मुख्यालय नही छोड़ेगा.उन्होंने कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार लाने हेतू भी कई दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार, एसडीएम मुकेश कुमार, ओएसडी प्रभात, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी बीडीओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.