रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 फरवरी,20 ) । भाजपा रोसड़ा ग्रामीण मण्डल की एक बैठक का आयोजन महामंत्री बिनोद सिंह के आवासीय परिसर पर आयोजित की गयी । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन पर प्रधानमंत्री को बधाई दिया गया । इसके साथ ही बैठक में आगामी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण दिवस मनाने के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। उक्त मौके पर बैठक में बिमलेश चौधरी, संतोष राय, प्रशांत कुमार राय, अमित राय, बिनोद सिंह, जनक राम, मुनेश्वर साह, नवनिस कुमार झा,सतीस सिंह, बैजू दिवाकर, नन्द किशोर सिंह, सुनील झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।