दरौंदा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । दो सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास । जानकारी के अनुसार सिसवन- ग्यासपुर से बघौना तक जाने वाली सड़क मार्ग और रामगढ़ से नगई मुबारकपुर होते हुएँ चैनपुर मुख्य मार्ग तक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास नवनिर्वाचित दरौंदा के विधयाक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह पुरे विधि विधान से पुजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया। इस मौके पर मौजुद ग्यासपुर निवासी सभी ग्रामीणो ने विधायक व्यास सिंह को फुल माला पहना कर जोरदार ढंग से स्वागत किया। वहीं मौके पर उपस्थित विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। जहां हर गांव व पंचायत को मुख्य सड़क से जोड़ा जा सके।वहीं विधायक द्वारा विशेष पहल से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय सभी लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।जहां इस अवसर पर मौके पर उपस्थित सिसवन के भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष संजीव सिंह,अवधेश यादव,शंकर जी गिरि इत्यादि सभी गणमान्य लोग व सैकड़ों लोग उपस्थित थे। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।