राजीव रंजन कुमार
मैरवा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । सीवान जिले के मैरवा प्रखंडान्तर्गत नेहरु युवा केंद्र पंचशील के संयुक्त तत्वावधान में आज आयोजित सोमवार को युवा विकास कार्यक्रम विलासपुर में आयोजित की गई। जहां मौके पर युवा मंडल को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनिकेत ने बताया कि आज के युवा अपने स्वभाव को पहचाने और उनकी पहचान कर अपनी ऊर्जा को राष्ट्र के नव निर्माण में खपत व्यतित करें। आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं देश के महान बड़ा स्तम्भ है । जिनके कंधों पर भारत देश का भविष्य निर्भर करता है और आगे उन्होंने सभी सदस्यों को युवा मंडल से जुड़कर अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का सलाह और आग्रह भी किया। वहीं मौके पर उपस्थित इंजीनियर आदित्य सिंह ने बताया कि आज की तकनीकी पढ़ाई और समय की मांग है । उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी कौशल और प्रतिभा का विकास कर अपने देश और दुनिया सब जगह अर्थ का उपार्जन कर सकते है । वहीं उन्होंने ने उपस्थित सदस्यों को सलाह भी दिया कि माता पिता से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं होता इस दुनिया में इसलिए उनके बातों को आप और हम सभी अमल करें। वहीं मेडिकल के छात्र प्रकाश ने बताया कि आज के युवा आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे मूर्त रूप देने के लिये कठिन से कठिन परिश्रम करें।इस मौके पर इस आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रविरंजन श्रीवास्तव ने किया तो वहीं मंच का संचालन नेहरुयुवा केंद्र के लेखापाल ईश्वरदेव यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अंकित मिश्रा, अर्चना कुमारी, अंगद प्रसाद, विकेश सिंह, दिग्विजय सिंह, घनश्याम सिन्हा, ललन कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, विपिन कुमार इत्यादि सभी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य विचारों को सबके सामने रखा। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।