मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) ।मोरवा प्रखंड में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन एवं भीम आर्मी संगठन के तत्वाधान में रविवार को सारंगपुर पूर्वी पंचायत स्थित ब्यासपुर गांव में 643वाँ,संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का उद्घाटन विद्यायक विद्यासागर सिंह निषाद, वीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख स्मिता शर्मा, पूर्व विधायक सह पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष, प्रो.शील कुमार राय, मुखिया मनोज कुमार राय, मनोज राम,(कार्यक्रम संयोजक) आदि लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रकाश उत्सव महापर्व पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यर्पण किया।वंही समारोह में आगत अतिथियों को चादर,माला एवं तैल चित्र देकर सम्मानित किया।समारोह को सम्बोधित करते बिधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कहा कि संत रविदास एक महान संत थे वे जाती,धर्म से ऊपर उठकर मानव कल्याण की बाते कहते हुए संत शिरोमणि रविदास द्वारा मानव उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।,पूर्व विधायक सह पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष, प्रो.शील कुमार राय ने उपस्थित लोगों को उनके आदर्शों पर चलने की बात कही, प्रो अवधेश कुमार झा ने संत के जीवन से प्रेरणा लेने के साथ ही प्रेरणादायी प्रसंगों को बताया गया,अभय कुमार सिंह ने कहा ऐसे संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया,प्रखंड प्रमुख स्मिता शर्मा ने संत समाज हमेशा समाज के उत्थान तथा मानव के कल्याण के लिए काम करते है।वंही समारोह में रेखा देवी(उप मुखिया),मनोज राम (पूर्व बिकास मित्र सह कार्यक्रम संयोजक),जिला पार्षद राजकेश्वर पासवान, कुमारी स्वेता (जिला पार्षद), हरेराम सहनी जिला पार्षद, कमल पासवान,मुनचुन राय उर्फ गोपाल राय (पंसस), अशोक राम,राजमणि देवी, पंकज कुमार राम, सुमन झा, राम जन्म राय, चौधरी सहनी(पूर्व मुखिया), वशिष्ठ पासवान, अकलू राम, डॉ० मनोहर प्रसाद सिंह, नारायण, सुमन कुमार झा, प्रो० अवधेश कुमार झा, श्रीचंद राम,गिरीश चंद्र झा, चौधरी सहनी, संजय सहनी,प्रमोद कुमार राय, दिलीप कुमार राम, राम शेखर राय,रेखा देवी, विवेकानंद राय, सुधाकर राम, दिवाकर राम, राम चंद्र राम आदि वक्ताओं ने समारोह को सम्बोधित किया। मौके पर सैकड़ो रविदासिया समाज के लोग मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता मनोज राम, मंच संचालन मो० अब्बास ने किया। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।