अपराध के खबरें

‘खतरों के खिलाड़ी’ के ऑनएयर से पहले जारी हुआ रानी चटर्जी की फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ का टीजर


अनूप नारायण सिंह 
दिलीप गुलाटी की फिल्‍म बहुचर्चित फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ का टीजर आज जारी किया गया, जिसमें रानी चटर्जी लीड रोल में हैं। 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । भोजपुरी क्‍वीन रानी चटर्जी के लिए आज का दिन बेहद खास है, जब आज रात टेलीवीजन पर फेमस डायरेक्‍टर – प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी द्वारा होस्‍ट पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का प्रसारण होगा। उससे पहले दिलीप गुलाटी निर्देशित उनकी एक्‍शन फिल्‍म फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ का टीजर आउट कर दिया गया है। इसमें रानी चटर्जी रियल कॉप से कम नहीं लग रही हैं।
हम पहले बात करते हैं कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले चार्ट बस्‍टर शो ‘खतरों के खिलाड़ी - सीजन 10’ के बारे में, जिसमें आज रानी चटर्जी भी रोहित शेट्टी के साथ स्‍टंट करती नजर आने वाली हैं। खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन की शूटिंग अगस्‍त 2019 बुल्‍गेरिया में हुई थी, जिसमें रानी चटर्जी ने भी हिस्‍सा लिया था। आज रात में यह शो ऑन एयर हो रहा है। इसको लेकर रानी के फैंस बेहद उत्‍साहित हैं।  
वहीं, दिलीप गुलाटी की फिल्‍म बहुचर्चित फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ का टीजर आज जारी किया गया, जिसमें रानी चटर्जी लीड रोल में हैं। टीजर देखकर फिल्‍म की कहानी यूपी की लगती है। टीजर की खास बात ये है कि इसमें बॉलीवुड की बड़े चेहरे शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं, जिसने फिल्‍म का पारा हाई कर दिया है। इसमें रानी की मौजूदगी उनके एक्‍शन लुक के साथ बेहद प्रभावशाली है। यह दर्शकों को अकर्षित करने वाला है। खुद रानी चटर्जी भी फिल्‍म के टीजर और टीवी शो खतरों के खिलाड़ी के महाप्रीमियर को लेकर उत्‍साहित हैं।
गौरतलब है कि विकास प्रोडक्‍शन प्रस्‍तुत भोजपुरी फ़िल्म 'लेडी सिंघम' के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। फिल्‍म में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र श्रीवास्‍तव, रविंद्र नाथ गुप्‍ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्‍तव भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म में गीत – संगीत एस कुमार ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत श्रीवास्‍तव, आर्ट रविंद्र गुप्‍ता, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्‍पू खन्‍ना का है। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live