अपराध के खबरें

कुंदन सिंह बने रालोसपा युवा महासचिव कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


 मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । कुंदन सिंह बने रालोसपा युवा महासचिव कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ।
रालोसपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा स्थानीय कुंदन सिंह को युवा महासचिव के पद पर मनोनयन पश्चात दलसिंहसराय आगमन पर रालोसपा प्रदेश नेत्री स्वीटी प्रिया के आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती प्रिया ने कहा कि इस मनोनयन से कार्यकर्ताओं के बीच भारी हर्ष व्याप्त है। उनके कुशल नेतृत्व में युवा वर्गों के बीच पार्टी के जनाधार का सूबे में विस्तार होगा।
समारोह की अध्यक्षता रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष अमरकांत कुशवाहा ने किया। मौके पर आशीष सोनी, अभिनव समीर, सुजीत ठाकुर, धर्मेन्द्र रजक, शंकर कुमार, जयकांत महतो, रामसकल महतो, मो फ़ैज़, मो अर्सी, मो वकील, मो तबरेज, रामसागर महतो, कृष्णामोहन, प्रेमजित कुमार, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे। मनीष कुमार पतैली की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live