नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने में जुट जाएं कार्यकर्ता
सरायरंजन विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष व सचिव का प्रशिक्षण शिविर
प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को मिला टिप्स
विद्यापतिनगर में प्रशिक्षण शिविर में मंचस्थ अतिथि व उपस्थित कार्यकर्ता
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी,20 ) । बिहार पिछले 15 वर्षों से लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। आज नीतीश कुमार के विजन की वजह से ही बिहार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारने में कामयाब रहा हैं। हमारी सरकार महिलाओं सहित हर वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया है। उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने सोमवार को हरपुर बोचहा में आयोजित सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष व सचिव के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहीं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण व सरकार के कार्यो को विस्तार से जानकारी दी। वहीं संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए बूथ अध्यक्ष व सचिव को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रजनीकांत चौधरी उर्फ बबलू जी ने कहा कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता महत्वपूर्ण हैं और कार्यकर्ता अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने की बात कहीं। प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्पित भाव से आगे आने का आह्वान किया।अध्यक्षता विस प्रभारी जवाहर लाल भारद्वाज ने की। वहीं संचालन प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह ने किया। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री के शराबबंदी, जलजीवन हरियाली,मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, सहित जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में कार्यकताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर तैयारियों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर को जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गेश राय, इजहार असरफ,अरविंद चौधरी,राजगीर राम, अरविंद कुमार ज्योति, डॉ.अंजनी कुमार,अनिल सिंह बाबा, बिंदेश्वर राय ने सम्बोधित किया। मौके पर प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो.देवनाथ सिंह,रामाश्रय प्रसाद,कौशलेंद्र कुमार,अखिलेश मल्लिक, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार राय, विनोद कुशवाहा,संजीव कुमार बेनी,शंभू सिंह,प्रो.संजीव कुमार सिंह, घनश्याम ठाकुर, प्रभाष प्रभाकर,सज्जन कुमार झा,सुबोध कुमार सिंह,मणिकांत चौधरी,सुनील कुंवर,शहादत हुसैन,विजय कुमार,नीतीश गरांय सहित बूथ अध्यक्ष व सचिव आदि मौजूद रहे । पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।