अपराध के खबरें

एल०के०भी०डी० कॉलेज परिसर में आईसा कॉलेज इकाई की बैठक आयोजित


दीपक कुमार शर्मा/सिकंदर हई

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 फरवरी,20 ) ।एल०के०भी०डी० कॉलेज परिसर में आईसा कॉलेज इकाई की बैठक आयोजित
  आज आईसा कॉलेज इकाई का बैठक एलकेभीडी कॉलेज कैंपस में कॉलेज इकाई मो.जावेद के अध्यक्षता में की गई । उक्त बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बात चीत की गई । वार्ता का मुख्य एजेंडा छात्रों से पंजीयन एवं परीक्षा फर्म के छाया प्रति कॉलेज में जमा करने में अवैध रूप से पैसा लेना, वही पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला को दुरुस्त कर सभी छात्रों को डबल पुस्तक उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षक -कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति एवं नियमित वर्ग संचालन करने के साथ ही कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाने इत्यादि के साथ ही संगठन को मजबूत करने एवं छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा पर बल दिया गया । उक्त मौके पर एलकेभीडी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़चढक़र शामिल हुए। वहीं इस बैठक में सीवाईएसएस के प्रखंड अध्यक्ष व कॉलेज के उपाध्यक्ष मो. इस्तेयाक़ भी मौजूद थे। वहीं कॉलेज इकाई की बैठक में आए छात्र छात्राओं में मो.नदीम cyss प्रखंड सचिव, जितेन्द्र सहनी प्रखंड सचिव आईसा ताजपुर, जावेद अकरम, मोहम्मद आरिफ, जहीर अहमद राही, नुजहत परवीन, निकहत परवीन, रुखसार बानो, ज़ीनत परवीन, रवि राज कुमार, विवेक कुमार, मो.मुन्तजिर तौहीदी, गौरव कुमार इत्यादि मौजूद थे । वहीं इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार (आईसा जिला सचिव ) समस्तीपुर शामिल हुए । दीपक कुमार शर्मा/सिकंदर हई की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live