अपराध के खबरें

एफ आई आर की धमकी छोड़ सरकार शिक्षकों से वार्ता करें सरकार - रजनीकांत पाठक


अनूप नारायण सिंह

दरभंगा/बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । आज जिला बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के बी आर सी में बिहार शिक्षक संघर्ष सम्यवय समिति के बैनर तले हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे सम्मानित शिक्षकों के समर्थन में शामिल हुआ।
बिहार सरकार से अपील करता हूँ कि यथाशीघ्र शिक्षकों के मांग यथा सामान काम समान वेतन,पुराने शिक्षकों के आधार पर तमाम सुविधाओं, राज्यकर्मी का दर्जा आदि मांगो को मान कर हड़ताल समाप्त करवाये।
बिहार सिने एसोशियसन के अध्यक्ष व मित्र अमीय जी द्वारा 38 जिलों में इस आंदोलन का समर्थन किया।
आंदोलन में मुख्य रूप से विपुल जी,दीपक जी,मोहम्मद साहिद जी,मेहताब जी,फिरोज जी,सरोज जी,धर्मेंद्र कुमार जी,अजय अनन्त जी,धीरज जी,प्रवीण जी,मीना कुमारी जी,रेहाना जी,ममता जी आदि उपस्थित थे। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live