अपराध के खबरें

समस्तीपुर में लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को हटाने के लिए प्रशासन का दबाव निंदनीय :- भाकपा-माले


 अंगारघाट थाना के द्वारा उजियारपुर प्रखंड सचिव सहित कई निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने के खिलाफ भाकपा-माले 15 फरवरी को करेगी अंगारघाट थाना का घेराव :- प्रो० उमेश कुमार

25 फरवरी को भाकपा-माले के प्रस्तावित विधानसभा मार्च की तैयारी पर विस्तार से हुई चर्चा

भाकपा-माले जिला स्थाई कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई संपन्न 
          
   राजेश कुमार वर्मा         

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी, 20)। भाकपा-माले जिला स्थाई कमिटी की बैठक मालगोदाम चौक स्थित पार्टी कार्यालय में की गई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया। भाकपा-माले जिला स्थाई कमिटी सदस्यों में अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फूलबाबू सिंह, मिथिलेश कुमार बैठक में मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से अंगारघाट थाना के द्वारा उजियारपुर प्रखंड सचिव सहित कई निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने के खिलाफ भाकपा-माले के 15 फरवरी को प्रस्तावित अंगारघाट थाना घेराव की तैयारी,सीएए,एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ होने 25 फरवरी को भाकपा-माले के राज्य स्तरीय विधानमार्च की तैयारी, 18-20 अप्रैल 2020 को भाकपा-माले के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने इत्यादि पर विस्तार से विचार-विमर्श की गई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे, भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर में लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को हटाने के लिए प्रशासन का दबाव निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अंगारघाट थाना के द्वारा पार्टी नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने के खिलाफ भाकपा-माले मजबूती से लड़ने को तैयार हैं, प्रथम चरण में अंगारघाट थाना घेराव किया जायेगा । फिर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनपीआर पर रोक लगाओं, कई अन्य राज्यों की तर्ज़ पर बिहार विधानसभा से सीएए,एनआरसी,एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करों। इसी मांग को लेकर विधानसभा मार्च भाकपा-माले करेगी। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के सभी प्रखंडों में विधानसभा मार्च की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन किया जायेगा और साथ ही पंचायत एवं ग्राम स्तरीय सभा इत्यादि भी किया जायेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live