रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" ने अपने हैरतअंगेज लुक से मचाया भोजपुरी जगत मे खलबली
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" में कुछ इस अंदाज मे दिखेन्गे रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" ! फिल्म में अभिनेता "आनंद ओझा" का दिखेगा हैरतअंगेज अवतार! फिल्म की कहानी के अनुरूप बहुत ही खतरनाक और डैसिन्ग लुक में नजर आ रहे हैं अभिनेता "आनंद ओझा" ! भोजपुरी पंडितों की माने तो एेसा लुक अकसर बॉलीवुड और हॉलीवुड में ही देखने को मिलता है! सुपरस्टार आनंद ओझा के इस लुक को दिखा कर भोजपुरी सिनेमा मे खलबली मचा दी हैं! अब कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी सिनेमा इस वक्त अपने स्वर्ण काल से गुजर रहा है! इस अंदाज को देखकर भोजपुरी पंडितों ने सुपरस्टार आनंद ओझा की तुलना WWE के सबसे बड़े और प्रसिद्ध रेसलर " रोमन रिंग्स" कर दी हैं! और ये काफी हद तक सही भी है! एेसा बहुत कम ही बार देखा गया की भोजपुरी सिनेमा मे किसी कलाकार का इस तरह का लुक देखा गया हो! दिलचस्प बात ये भी है कि आनंद ओझा-काजल रघवानी स्टारर फिल्म "रण"जिसकी शूटिंग इन दिनो नेपाल मे जोर शोर से चल रही है वो भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है! जिसके मुख्य भुमिका आनंद ओझा और काजल रघवानी नजर आएंगी!
पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता आनंद ओझा ने अपने लुक के बारे में बताया कि उनका ये लुक अब तक के सभी लुको से हट के हैं! उन्होने कहा की जब भी बात होती हैं भोजपुरी सिनेमा की तो लोगों के मन में हीरो के लुक के प्रति एक अजीब छवी बन जाती हैं! लोगों को लगता है कि भोजपुरीया हीरो फिल्म में धोती कुर्ता या साधारण भेष भूषा में दिखेगा! लेकिन बदले समय में भोजपुरी जगत ने भी अपना कस्टम बदला और आज कल के भोजपुरिया हीरो किसी से कम नहीं लगते! जिसका सबसे बड़ा नमुना अपकमिन्ग फिल्म "रण" के हीरो "आनंद ओझा" ने पेश की हैं! इस फिल्म मे अभिनेता आनंद ओझा ना सिर्फ अपने अभिनय के लिए जाने जाएंगे बल्कि अपने अनोखे और दमदार लुक के लिए भी सुर्खियो मे रहेंगे! अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।