पटना/ सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 फरवरी,20 ) ।नहीं रहीं समाजिक सरोकार से जुड़ी हुई श्रीमती राजकुमारी देवी । आज सुबह तड़के पांच बजे श्रीमती राजकुमारी देवी का पटना के आई. जी. एम. एस. में निधन हो गया है। आपकों बता दें कि श्रीमती राजकुमारी देवी 90 वर्ष की थी और वे प्रोफेसर डाॅक्टर वीरेन्द्र नायायण यादव सदस्य, बिहार विधान परिषद की माँ थी। आगे आपकों मालूम हो कि श्रीमती राजकुमारी देवी बिहार के सीवान जिले के मैरवा की निवासी थी।वहीं इनके पति श्री लक्ष्मीनारायण यादव प्रधानाध्यापक थे । जहां उनका पूरा परिवार सामाजिक सरोकार से जुड़ा है वहीं श्रीमती राजकुमारी देवी घर पर ही रहकर अपने सभी सामाजिक कार्यो में बेहद सक्रिय रहती थी।वहीं इस निधन की खबर के बाद पुरे मैरवा प्रखंड में एक बेहद चर्चित सामाजिक जगत सुना सा हो गया है जहां श्रीमती राजकुमारी देवी अपने जिवन काल के अंतिम समय तक वे सभी मुद्दों पर बेहद सक्रिय रहीं हैं। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।