समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर गॉव में विकासशील इन्सान पार्टी की बैठक हुई । जिसका नेतृत्व पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार किया । उक्त
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जुनैन अहमद खान को रोसड़ा प्रखंड अध्यक्ष, मो० इरशाद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष, मोतीपुर पंचायत उपाध्यक्ष अध्यक्ष पद रंजीत शर्मा व चॉद खान को अल्पसंख्यक पंचायत अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ।
मौके पर सुबे आलम खॉ, हसनैन खॉ, समद खॉ, सोनू कुमार, जितेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार राय, पंकज कुमार, गुलजारी खॉ, अकबर खान, राम बिनोद पासवान, राजकिशोर मंडल, संतोष मंडल, रामाकान्त मंङल, राजबिहारी मंडल सहित कई लोगों ने विकासशील इन्सान पार्टी का दामन थाम विश्वास कर सदस्यता ग्रहण किया है । उपरोक्त जानकारी वीआईपी पार्टी के मिडिया प्रभारी सुमित कुमार साहनी समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।