उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) ।
पूर्व मंत्री व उजियारपुर विधायक अालोक कुमार मेहता के छोटे भाई अविनाश कुमार मेहता के निधन पर राजद नेताओं ने शोक प्रकट किया है l समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व उजियारपुर के माननीय विधायक श्री आलोक कुमार मेहता जी के अनुज श्री अविनाश मेहता जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं l इस सूचना से मेरे हृदय में तीव्र आघात हुआ हैं, मेरी आँखों के आगे से अविनाश भाई की सूरत नहीं हट रही हैं। उनकी सौम्य व्यवहार मुझे रुला रही हैं। मैं समझ सकता हूँ कि दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों पर क्या बीत रही होी। उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना । जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है हमें यही दुआ करनी चाहिए दिवंगत आत्मा को चिर-शान्ति एवं उनके परिजनों को इस वज्राघात को सहने की शक्ति प्रदान करें। राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी, समस्तीपुर सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, पूर्व विधायक रामचन्द्र निषाद, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, नगर परिषद के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, मुनेश्वर सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, रामवरन महतो, मोo अरमान सदरी, ललन यादव, विपीन सहनी, जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव, पूर्व प्रमुख जवाहर राय, सत्यविंद पासवान, प्रेमप्रकाश शर्मा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कार्यालय सचिव रोशन यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष अमरेश राय, पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, मोo कलाम खान, कैप्टन सत्यनारायण राय, रामबाबू राय, रामकलेवर ठाकुर , मोo युसूफ, मोo नसीम अब्दुल्लाह, कमलाकांत राय, रामईश्वर साह, अरविन्द पांडेय, मोo परवेज आलम, दिनेश्वर राय, यदू महतो, हरिश्चंद्र राय, नंदकिशोर महतो, रामविनोद पासवान, प्रमोद राम, चन्दन कुमार, लालबहादुर पंडित, जितेंद्र सिंह चंदेल, नवीन सिंह, मन्नू पासवान, विश्वनाथ राम, दीपक यादव, उमाशंकर यादव, विजय कुशवाहा, जयशंकर राय, नागमणि, अजित यादव, सुंदेश्वर राय, प्रोफेसर सत्यनारायण राय, खुदनेश्वर राय उर्फ तम्बू पहलवान, प्रोफेसर लक्ष्मी यादव, उमेश प्रसाद यादव, राकेश यादव, पिंकी राय, अरविन्द शर्मा, विमल पासवान, अरुण राय, गंगा यादव, प्रमोद राय, मनोज राय, राजीव सर्राफ, मोo जाबिर, मोo सिराज अंसारी, लक्ष्मी कांत निराला, रत्नेश्वर सिंह, पवन यादव, प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, अरविन्द राय उर्फ डोमन राय, प्रेम राय, मोo फैयाज, मोo अहमद राजा, अमरजीत चौधरी, रामकुमार राय, मोo अकबर अली, प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, प्रोफेसर कमलेश राय, अरविन्द राय, सुरेश राय, अशोक साह, ज्ञान प्रकाश झा, प्रमोद पंडित, योगेन्द्र पंडित, राजेन्द्र राम, विष्णु राय,वृजनंदन राय, सुनील कुमार शोले, अर्जुन चौधरी, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, विधा भूषण यादव, एहसानुल हक चुनने, जयलाल राय, शिवम् यादव, अभिषेक यादव, आलोक राज, मुकेश यादव, मुकेश कुमार, अंकित राज, सुमित यादव, राजेश साह, शिव शम्भू , मोहन मुकुल, हरिहर झा, मोo सना उर्फ चीना, मोo नजरे आलम सिद्द्की, डाo रामपुकार कुशवाहा, जागेश्वर बैठा, सियाशरण पासवान, राजकुमार शर्मा, दिलीप राय, प्रभात कुमार, सुबोध राय, ओमप्रकाश यादव, नवीन कुमार आदि ने भी शोक प्रकट किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।