पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 फरवरी,20 ) । जीएम.आर.डी.कॉलेज के दो छात्र भाग लेंगें एच०आई०वी०व एड्स के प्रति जागरूकता प्रशिक्षण में । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के जी.एम.आर.डी. कॉलेज, मोहनपुर एन. एस. एस. इकाई के स्वयं सेवकों रविन्द्र कुमार राय एवं पिंटु कुमार ठाकुर, ललित नारायण मिथिला विशवविद्यालय, दरभंगा के पत्रांक NSS/5287-77/20 दिनांक 22.02.2020 के आलोक में माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार एच ० आई ० वी ० और एड्स के प्रति जागरूकता लाने तथा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रेड रिबन क्लब को सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रशिक्षण हेतु दिनांक 26.02.2020 को 10:30 बजे पूर्वाहन नारगौना परिसर स्थित जुबली हॉल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में उपस्थिति दर्ज करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने दिया। उक्त चयन हेतु महाविद्यालय के प्रधानचार्य डॉ ० घनश्याम राय, समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण, छात्र प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं ने दिया बधाई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।