सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 फरवरी,20 ) । सुपौल जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । जिसमें पिछले 11 तारीख की रात को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में लगातार दो लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और साइवर सेल की मदद से सभी छे अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस और लुटे गए तीन बाइक भी बरामद किया गया है। बताया गया कि सभी अपराधियों में शंकर यादव, सुभाष यादव, सुनील यादव,मो कादिर ,संतोष कुमार यादव और शिवानन्द कुमार मुखिया को वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये विभिन्न जगहों से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है । बताया गया कि सभी अपराधी बलवा पुनर्वास और वेला पुनर्वास का रहने वाला है इसमें से मो कादिर मास्टर माइंड है जो इससे पहले भी कई लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं । कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।