सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 फरवरी,20 ) । बड़ी सनसनीखेज खबर जिले के जीबी नगर तरवारा से जहां एक हृदय विदारक घटना एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे दोनों की एक साथ मौके पर ही मौत हो चुकी है।आपकों बता दें कि सिवान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना के पचरुखी रोड स्थित स्वर्गीय ठाकुर जी साह के सबसे छोटे पुत्र मुन्ना कुमार साह और उनकी धर्मपत्नी दोनों मां बेटे आज देर संध्या किसी काम से बाइक से सिवान शहर गए थे।जहां घर लौटते समय बड़का गांव के पास पिछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जहां मौके पर ही घटनास्थल पर ही दोनों मां और बेटे की मौत हो चुकी थी।वहीं इस घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों घरों तक पहुंची चारों तरफ चित्कार चीख पुकार मच चुकी थी।वहीं इस घटनाक्रम के बाद पुरे तरवारा बाजार में मातमी सन्नाटा पसर चुका है जहां सैकड़ों की तादाद में लोग मृतकों के घरों पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं थे और मौके पर सभी की आंखों से आंसुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आपकों बता दें कि मृतक मुन्ना कुमार की शादी हो चुकी है और इनके छोटे-छोटे बच्चे हैं।वहीं मृतक मुन्ना कुमार के पिताजी का मौत बहुत पहले हो चुकी है।और वहीं इनसे इनके बड़े भाई राजेश कुमार साह एक घटनाक्रम में जेल में बंद हैं।वहीं अचानक हुए इस हृदय विदारक इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और सभी का व आसपास के सभी लोग इस घटना से मर्माहत है।आखिर अब कौन और कैसे होगा इन मृतकों के परिजनों और और छोटे छोटे बच्चों का जिम्मेदारियों का निर्वहन और लालन पोषण।वहीं मौके पर मृतकों के परिजनों के घरों के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जहां इस घटना के बाद विरोध में गुस्साई भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया जहां काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं सभी स्थानिए लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन के तरफ से मृतकों के परिजनों को अविलंब मुआवजा और मृतक की पत्नी सरकारी नौकरी सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।