राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 फरवरी,20 ) । विगत 24 घंटे के अंदर जिले में हुई कई आपराधिक घटनाओं पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए नाराजगी जतायी है । राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिला में 24 घंटे के अंदर बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा निवासी लालबाबू राय तथा उसी पंचायत के मुखिया के भतीजे मोo जुल नुरैन की हत्या, विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से 02 लाख 60 हजार रुपये की लूट आदि घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि जिले में कानून व्यवस्था चौपट है । भय , आतंक व अराजकता का आलम है । बढ़ते हुए अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है । यह बेहद निराशाजनक पहलू है तथा पुलिस की विफलता का परिचायक है । आखिर पुलिस कर क्या रही है. ? अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस केवल हेलमेट चेक करने में लगी हुई है l उन्होंने कहा की समतीपुर में बढ़ते हुए अपराध व धवस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ राजद के द्वारा क्रमबद्ध आंदोलन की शंखनाद की जाएगी । उन्होंने जिले में बदहाल कानून - व्यवस्था को सुचारु करने की मांग जिला प्रशासन से की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।