राजीव रंजन कुमार
छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 फरवरी,20 ) । पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की पटना के भेटनरी कॉलेज से शुरू हो रही बेरोजगारी हटाओ यात्रा में बिहार के सारण जिले की अहम सर्वाधिक भागीदारी रहेगी। जहां मौके पर उपस्थित राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ बेरोजगार युवाओं एवं राजद कार्यकर्ताओं की टोली इसमें भाग लेंगी।वहीं इस मौके पर मढौरा के युवा विधायक जितेन्द्र कुमार राय, तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, गरखा विधायक सह पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, सोनपुर विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद भी अपने अपने क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में वाहनों के साथ बेरोजगारी हटाओ यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।वहीं राजद प्रवक्ता ने बताया कि अपने पन्द्रह वर्षों के शासन काल कार्य काल में बिहार के डबल इंजन वाली सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार के पढ़े लिखे लाखों बेरोजगार युवाओं को ठगने और धोखा देने के अलावे और कुछ भी नहीं दिया है। जहां हमारे बिहार के लाखों युवाओं के साथ साथ आम जनता में भी इस सरकार के प्रति काफी आक्रोशित है जिसका खामियाजा इस बार के 2020 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भुगतना पड़ेगा और जनता इन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।