राजेश कुमार वर्मा
मोहिउद्दीननगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । रविदास विकास समिति के तत्वावधान में मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल के परिसर में "संत रविदास जयंती समारोह " बेहद हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित किया गया l समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री रमई राम ने किया । अध्यक्षता व संचालन पूर्व उप प्रमुख-सह -राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, स्वागत सम्बोधन समाजसेवी वकील राम तथा धन्यवाद् ज्ञापन हरे कृष्ण राम ने की l संत गुरु रविदास की जयंती पर के अवसर संत रविदास की तैल्य चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । समारोह के उद्घाटनकर्ता व पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि सतगुरु रविदास जी भारत के उन चुनिंदा महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। संत रविदास जी एक समाज-सुधारक, मानववादी, धार्मिक मानव, चिंतक थे l पूर्व मंत्री ने कहा कि ‘सद्भाव, समानता और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मानव जाति को अनमोल एवं अमिट संदेश देने वाले परम पूज्य संत रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन’। अपने सम्बोधन के क्रम में पूर्व प्रमुख जवाहर राय ने कहा कि अपने असीम ज्ञान, तप और कर्म से सामाजिक सौहार्द, समानता, भाईचारे की अलख जगाने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर नमन। निर्मल मन और पवित्र विचारों के साथ कमजोर वर्ग की सेवा और उत्थान का प्रयास ही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी’। मौके पर पूर्व प्रमुख जवाहर राय, माकपा नेता मनोज कुमार सुनील , पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर , उप प्रमुख बबिता देवी , पूर्व उप प्रमुख -सह-राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, पूर्व उप प्रमुख ममता देवी , पत्रकार जयशंकर प्रसाद सिंह , समाजसेवी वकील राम राम, शंकर राम, हरे कृष्ण राम, नवीन राम, दिलीप राम, नन्दलाल राम, अमरनाथ राम, शिव कुमार राम, रामप्रवेश राम, मिश्री राम, सुनील राम, सुजीत राम सहित हजारो की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।