समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 फरवरी,20 ) । जिला दिव्यांगता सशक्तिकरण कोषांग कार्यक्रम के तहत समाहरणालय समस्तीपुर के अंतर्गत चल रहे चलंत न्यायालय में अमित कुमार जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के साथ विभिन्न प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार पूसा, ओम कुमार खानपुर, निर्जेश कुमार रोसड़ा, कैलाश शाह कल्याणपुर, मुकेश कुमार रतन उजियारपुर, राजीव रंजन और रवि रंजन कुमार वारिसनगर, रमेश राय और राकेश कुमार राय मोरबा, विजय कुमार चौरसिया और पूजा कुमारी, सरायरंजन, धर्मेंद्र कुमार और मोनम कुमारी विथान, सुशील कुमार सुमन, आशा कुमारी और लक्ष्मण कुमार समस्तीपुर से जिला प्रशासन, समस्तीपुर के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।