दिलीप गुलार्टी ने बेहद मेहनत से बनाई अच्छी फिल्म : निर्माता राहुल शर्मा
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।रानी चटर्जी, शक्ति कपूर और गौरव झा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ का ग्रैंड प्रीमियर मुंबई में धूमधाम से संपन्न हो गया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी ने ‘लेडी सिंघम’ को रियल लाइफ की जाबांज लेडी कॉप से इंस्पार्ड बताया। पत्रकारों ने दिलीप गुलाटी से पूछा कि क्या यह फिल्म अजय देवगन की सुपर हिट फिल्म सिंघम से प्रेरित है। इस पर दिलीप ने कहा कि ऐसा नहीं है। हम जब गूगल पर लेडी सिंघम सर्च करते हैं, तो कई सारी रियल लाइफ कॉप के बारे में सूचनाएं मिलती हैं। हमारे फिल्म की कहानी उन्हीं की लाइफ से प्रेरित है, जिसका किरदार रानी चटर्जी कर रही हैं।
दिलीप गुलाटी ने फिल्म में रानी चटर्जी के लुक को लेकर कहा कि रानी इंडस्ट्री की सबसे अनुभवी अदाकारा हैं। लोगों ने उन्हें तकरीबन हर लुक में देखा है। मगर हमने अपनी फिल्म में उनको लेकर एक प्रयोग किया है। हमने सोचा कि क्यों न उन्हें एक नए लुक में प्रजेंट किया जाये। अब फिल्म जल्द ही लोगों के सामने होगी। मुझे नहीं पता कि लोगों को उनका यह नया रूप कितना पसंद आयेगा। लेकिन मेरी मानें तो उनका यह लुक बेहद दमदार और सटीक है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म का मास इंटरटेनर भी बताया।
वहीं, फिल्म के निर्माता राहुल शर्मा ने फिल्म के सफलतापूर्वक निर्माण का श्रेय निर्देशक दिलीप गुलाटी को दिया है। उन्होंने कहा कि दिलीप गुलाटी ने बेहद मेहनत से एक शानदार फिल्म बनाई है। उन्होंने उम्मीद से बढ़ कर काम किया है। राहुल शर्मा ने कहा कि फिल्म में शक्ति कपूर और गौरव झा समेत तमाम कलाकारों ने उम्दा काम किये हैं। मैं रानी चटर्जी को फिल्म में देखकर आश्चर्यचकित रह गया। दिलीप ने उनका लुक ही बदल डाला है। वे जिस तरह से फिल्म में एक्शन करती नजर आयीं हैं, वो शायद ही कोई दूसरी एक्ट्रेस कर सकती थीं।
आपको बता दें कि विकास प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म 'लेडी सिंघम' के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। फिल्म में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, रविंद्र नाथ गुप्ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में गीत – संगीत एस कुमार ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत श्रीवास्तव, आर्ट रविंद्र गुप्ता, एक्शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना का है। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।